होम देश दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) शनिवार को भाषा की विभिन्न फाइल से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि8 ईडी जहांगीरपुरी मामला

जहांगीरपुरी हिंसा : ईडी ने आरोपियों के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जहांगीरपुरी में हाल में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार समेत विभिन्न संदिग्धों के खिलाफ धन शोधन का एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अर्थ2 श्रीलंका भारत ऋणसुविधा

भारत ने श्रीलंका को ईंधन खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त ऋणसुविधा दी

कोलंबो, गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहे श्रीलंका की मदद के लिए भारत उसे ईंधन खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त ऋणसुविधा देने के लिए राजी हो गया है।

वि6 अमेरिका भारत रूस

अमेरिका रक्षा जरूरतों के लिए भारत की रूस पर निर्भरता को हतोत्साहित करता है : पेंटागन

वाशिंगटन, अमेरिकी रक्षा प्रतिष्ठान पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि वाशिंगटन रक्षा जरूरतों के लिए भारत की रूस पर निर्भरता को हतोत्साहित करता है।

प्रादे19 उप्र प्रयागराज लीड हत्या

प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या

प्रयागराज, जिले के गंगापार थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि थरवई थाने की पुलिस को सुबह साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि एक घर में चार-पांच लोग मृत अवस्था में मिले हैं।

राष्ट्र वि15 संरा यूक्रेन लीड रूस

पुतिन और जेलेंस्की से अगले हफ्ते अलग-अलग मुलाकात करेंगे संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्म करने के प्रयासों के तहत अगले हफ्ते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से अलग-अलग मुलाकात करेंगे।

वि4 अमेरिका भारत सीतारमण

भारत-अमेरिका संबंध आगे बढ़ने के साथ मजबूत हुए: सीतारमण

वाशिंगटन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध आगे बढ़ने के साथ मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध के बाद वह अवसरों की और खिड़कियां खुलते हुए देख रही हैं।

दि3 वायरस मामले

भारत में कोविड-19 के 2,527 नये मामले

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में 2,527 और मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी से अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गयी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,079 पर पहुंच गयी है।

प्रादे24 मप्र खरगोन गिरफ्तारी

खरगोन हिंसा: पुलिस अधीक्षक पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार, कर्फ्यू में नौ घंटे की ढील

भोपाल/ खरगोन, मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में हाल ही में हुई हिंसा के दौरान पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ चौधरी पर गोली चलाने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बीच स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को खरगोन में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक लगातार नौ घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी।

प्रादे17 महाराष्ट्र राणा लीड सेना कार्यकर्ता

मुंबई : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अवरोधक तोड़कर राणा दंपत्ति के घर में घुसने की कोशिश की

मुंबई, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह अवरोधक (बैरिकेड्स) तोड़कर महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा के खार इलाके में स्थित आवासीय परिसर में घुसने की कोशिश की। दंपत्ति ने इसके पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अर्थ1 सीतारमण बोइंग

बोइंग डिफेंस के सीईओ से सीतारमण की मुलाकात में एमआरओ पर चर्चा

वाशिंगटन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग डिफेंस के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टेड कोलबर्ट से मुलाकात कर भारत में विमानों के रखरखाव, मरम्मत और संचालन (एमआरओ) में निवेश एवं विकास और उन्हें पट्टे पर देने के अवसरों पर चर्चा की।

खेल10 खेल आईपीएल दिल्ली लीड जुर्माना

नोबॉल विवाद : पंत और ठाकुर पर जुर्माना, आमरे एक मैच के लिये निलंबित

मुंबई, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर राजस्थान रॉयल्स के हाथों 15 रन की हार के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये शनिवार को मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जबकि सहायक कोच प्रवीण आमरे को एक मैच के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया।

खेल9 खेल आईपीएल मुंबई संभावना

हार का सिलसिला तोड़ने और लखनऊ के समीकरण बिगाड़ने उतरेगा मुंबई

मुंबई, प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी मुंबई इंडियन्स की टीम को अगर अपनी हार का सिलसिला तोड़ना है तो उसे रविवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

भाषा

अमित सुभाष

सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version