होम देश दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) मंगलवार को दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि15 न्यायालय लीड भोपाल त्रासदी

भोपाल गैस त्रासदी: उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार की उपचारात्मक याचिका खारिज की

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने दिसंबर 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा देने के लिए यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन (यूसीसी) की उत्तराधिकारी कंपनियों से अतिरिक्त 7,844 करोड़ रुपये की मांग वाली केंद्र की उपचारात्मक याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया।

संसद3 कांग्रेस विशेषाधिकार गोयल

कांग्रेस सांसद गोहिल ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

नयी दिल्ली : कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा में सदन के नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ मंगलवार को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया और आरोप लगाया कि गोयल ने लोकसभा के एक सदस्य के खिलाफ आरोप लगाकर उच्च सदन के नियमों एवं प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है।

दि16 वैदिक लीड निधन

हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार वेदप्रताप वैदिक का निधन

नयी दिल्ली, वरिष्ठ पत्रकार और अंतरराष्ट्रीय मामलों के जाने माने विशेषज्ञ वेदप्रताप वैदिक का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह 78 साल के थे।

संसद10 ठाकुर ऑस्कर रास

‘ब्रांड इंडिया’ आ गया है, यह सिर्फ एक शुरुआत: ऑस्कर की उपलब्धि पर अनुराग ठाकुर

नयी दिल्ली, ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भारत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि ‘ब्रांड इंडिया’ आ गया है। साथ ही उन्होंने देश को दुनिया का ‘कंटेंट हब’ (विषय वस्तु का केंद्र) बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान भी किया।

दि10 दिल्ली महिला न्यायाधीश लूटपाट

दिल्ली में लूटपाट के दौरान महिला न्यायाधीश घायल, दो आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा कथित लूटपाट किए जाने के दौरान एक महिला न्यायाधीश के सिर में चोट लग गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रादे16 मप्र नृत्यांगनाएं एचआईवी जांच

मेले में आई नर्तकियों की एचआईवी जांच कराये जाने के आरोप पर मप्र सरकार ने दिए जांच के आदेश

गुना (मप्र) : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के करीला में एक वार्षिक मेले में नृत्यांगनाओं की कथित तौर पर सरकारी चिकित्सकों द्वारा एचआईवी जांच किए जाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) द्वारा संज्ञान लिए जाने और नोटिस दिए जाने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

अर्थ9 पाकिस्तान अमेरिका आईएमएफ

आईएमएफ का रुख नरम करने के लिए अमेरिका से मदद मांगेगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद : नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का रवैया अपने प्रति नरम करने के लिए अमेरिका से मदद मांगने का फैसला किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच कर्मचारी स्तर के समझौते पर अभी हस्ताक्षर नहीं हो पाए हैं।

अर्थ8 थोक मुद्रास्फीति

थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में घटकर 3.85 प्रतिशत हुई

नयी दिल्ली : थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति फरवरी 2023 में घटकर 3.85 प्रतिशत पर आ गई। मुख्य रूप से विनिर्मित वस्तुओं, ईंधन और ऊर्जा के दामों में कमी के चलते यह गिरावट हुई। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

वि7 अमेरिका एफबीआई लीड घृणा अपराध

अमेरिका में 2021 में नफरत फैलाने वाले अपराध के मामले 12 प्रतिशत बढ़े: एफबीआई

वाशिंगटन : अमेरिका में 2021 में नफरत फैलाने वाले अपराध के मामलों में 12 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई।

खेल3 खेल फुटबॉल रूस आमंत्रण

रूस को मध्य एशियाई फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने का निमंत्रण मिला

सियोल : रूस को जून में प्रस्तावित मध्य एशियाई फुटबॉल संघ चैंपियनशिप के शुरुआती सत्र में सात अन्य राष्ट्रीय टीमों के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version