होम देश देहरादून मीट में असम राइफल्स ने अपने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया

देहरादून मीट में असम राइफल्स ने अपने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया

देहरादून 20 अप्रैल (भाषा) असम राइफल्स ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को यहां एक बैठक की।

इस कार्यक्रम में अपने महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर की अध्यक्षता में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल ने दिव्यांगों को व्हीलचेयर वितरित कीं और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।

असम राइफल्स ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, शहीदों की विधवाओं और अन्य आश्रितों ने भाग लिया। असम राइफल्स ने कहा कि बैठक के दौरान कुल 40 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 15 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

कार्यक्रम में वीर नारियों, वीरता पुरस्कार विजेताओं और अन्य पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया। असम राइफल्स के महानिदेशक ने भी पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत की और ‘‘राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा’’ के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्होंने वहां मौजूद लोगों को वर्तमान में असम राइफल्स के सामने आने वाली चुनौतियों और देश भर में अपने पूर्व सैनिकों के लिए शुरू किए जा रहे विभिन्न कदमों और योजनाओं से अवगत कराया।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version