होम देश दिल्ली हवाई अड्डे से तस्करी के आरोप में दो उज्बेक गिरफ्तार, 3.16...

दिल्ली हवाई अड्डे से तस्करी के आरोप में दो उज्बेक गिरफ्तार, 3.16 करोड़ रुपये का सोना जब्त

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) सीमा शुल्क के अधिकारियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उज्बेकिस्तान के दो नागरिकों को देश में 3.16 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

दुबई से दिल्ली पहुंचने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ‘‘यात्रियों और उनके सामान की तलाशी के दौरान उनके पास से सोने की पांच छड़ें बरामद की गईं, जिनका कुल वजन पांच किलोग्राम था। उन्होंने इसे लाल रंग की थैली में छिपाकर रखा था।’’

बयान के मुताबिक जब्त सोने की कीमत 3.16 करोड़ रुपये आंकी गई है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीमा शुल्क के अधिकारियों ने एक अन्य मामले में कोरिया के एक व्यक्ति को 2.8 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आरोपी बैंकाक जाने की फिराक में था, लेकिन अधिकारियों ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर विदेशी मुद्रा जब्त कर ली।

एक अन्य बयान में बताया गया कि यात्री और उसके सामान की जांच करने पर उसके पास से 3,39,000 अमेरिकी डॉलर यानी 2.8 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा बरामद की गयी।

भाषा

प्रीति धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version