होम देश दिल्ली : हनुमान जयंती के कारण यातायात प्रभावित होने की संभावना,...

दिल्ली : हनुमान जयंती के कारण यातायात प्रभावित होने की संभावना, दो जगहों पर मार्ग परिवर्तित

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) हनुमान जयंती के मद्देनजर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित होने की संभावना है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट और कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर के पास मार्ग परिवर्तित किये जाने का परामर्श जारी किया है।

दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा जारी एक परामर्श के अनुसार, हनुमान जयंती के अवसर पर ‘मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर समिति’ द्वारा कश्मीरी गेट स्थित मंदिर में शाम पांच बजे से आयोजित किए जा रहे ‘सुंदरकांड पाठ’ में हजारों भक्तों के भाग लेने की उम्मीद है।

परामर्श के मुताबिक, इस आयोजन के दौरान वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले बाएं मोड़ पर यातायात को वाई-प्वाइंट सलीमगढ़ बाईपास, हनुमान सेतु के नीचे और चट्टा रेल चौक पर परिवर्तित कर दिया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे आयोजन स्थल की ओर जाने और सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।

पुलिस ने कनॉट प्लेस के निकट बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में आयोजन के मद्देनजर यातायात में बदलाव का उल्लेख करते हुए दूसरा परामर्श जारी किया है।

पुलिस ने बताया कि दिन के दौरान मंदिर में करीब 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।

पुलिस के मुताबिक, इसके अतिरिक्त अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें सात रथों के साथ एक से डेढ़ हजार व्यक्ति भाग लेंगे और इस कारण आस-पास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है।

परामर्श के मुताबिक, आस-पास के क्षेत्र में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए बाबा खड़क सिंह मार्ग और कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल पर कहीं भी गाड़ी पार्क करने की इजाजत नहीं होगी।

यातायात पुलिस ने चेतावनी दी कि उपरोक्त सड़कों पर पार्क किये गये वाहनों को हटा दिया जाएगा और चालान काटा जाएगा।

परामर्श के मुताबिक, बाहरी सर्कल, बाबा खड़क सिंह मार्ग, जीपीओ गोल चक्कर, पटेल चौक गोल चक्कर और विंडसर प्लेस गोलचक्कर पर यातायात को परिवर्तित किया जाएगा।

परामर्श में आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डे की ओर जाने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी गयी है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version