होम देश दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों से विरोध प्रदर्शन के लिए पूर्व में इजाजत...

दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों से विरोध प्रदर्शन के लिए पूर्व में इजाजत लेने को कहा

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक नोटिस जारी कर छात्रों से कहा है कि विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के लिए उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

इससे पहले विश्वविद्यालय ने छात्रों को एक परामर्श जारी कर परिसर में कानून व्यवस्था बरकरार रखने और आगामी परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करने को कहा था। डीयू की प्रॉक्टर रजनी एब्बी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं के मद्देनजर नया नोटिस जारी किया गया। उन्होंने कहा, “एक छात्र ने हमें बताया कि वह पिछले चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठा है। हमें इसके बारे में पता ही नहीं था। छात्र को कुछ हो जाएगा तो हम क्या करेंगे?”

एब्बी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के लिए छात्रों को प्रॉक्टर कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम किसी को अनुमति देने से इनकार नहीं करेंगे। बाहरी लोगों द्वारा शरारतपूर्ण हरकत करने की आशंका हमेशा बनी रहती है। यह छात्रों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। हम नहीं चाहते कि छात्र विश्वविद्यालय की संपत्ति को नष्ट करें और यह एक नया बिंदु है जो हमने जोड़ा है जो पिछली अधिसूचना में नहीं था।”

एब्बी ने कहा कि नोटिस को न केवल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उल्लेखित किया गया है, बल्कि सभी छात्र संगठनों को भी भेज दिया गया है।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version