होम देश दिल्ली में कोविड-19 के 377 नये मामले सामने आये, एक और मरीज...

दिल्ली में कोविड-19 के 377 नये मामले सामने आये, एक और मरीज की मौत

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 377 नये मामले सामने आये जबकि एक और मरीज की मृत्यु हो गई। वहीं संक्रमण दर 3.37 प्रतिशत दर्ज की गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़े से मिली।

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 613 नये मामले सामने आये थे जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई थी। वहीं संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को कोविड-19 के 377 नये मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1900735 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,196 हो गई। वहीं, एक दिन पहले कुल 11,198 कोविड जांच की गई थी।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में कोविड​​​​-19 रोगियों के लिए 9,581 बिस्तर हैं और उनमें से 135 (1.41 प्रतिशत) पर मरीज भर्ती हैं। बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1,486 है।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version