होम देश दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा

दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि मौसम कार्यालय ने नौ मई से शुरू होने वाले ‘लू’ के दौर के लिये ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी मौसम संबंधी चेतावनी के लिए चार तरह के अलर्ट जारी करता है। ‘ग्रीन अलर्ट’ में किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती। ‘येलो अलर्ट’ में सतर्क जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ में तैयार रहने को कहा जाता है। ‘रेड अलर्ट’ जारी होने पर कार्रवाई करने की आवश्यकता होती है।

दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है।

आईएमडी के अनुसार आर्द्रता का स्तर 66 प्रतिशत से 32 प्रतिशत के बीच रहा।

आईएमडी ने कहा कि सोमवार के दिल्ली में ‘लू’ का नया दौर शुरू होगा। और मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

मौसम कार्यालय ने रविवार को मुख्य रूप से आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है जबकि न्यूनतम तापमान 24 तथा अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version