होम देश दिल्ली पुलिस ने स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के स्रोत...

दिल्ली पुलिस ने स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगा लिया है: उप राज्यपाल

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने बुधवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने अनेक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के लिए भेजे गए ईमेल के स्रोत का पता लगा लिया है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि बम की धमकी अफवाह प्रतीत होती है और घबराने की जरूरत नहीं है।

सक्सेना ने इसी तरह का ईमेल प्राप्त करने वाले मॉडल टाउन के डीएवी स्कूल का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बम रखे होने की धमकी वाले ईमेल पर तत्काल कार्रवाई की और बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों के साथ स्कूल परिसरों में सघन तलाशी ली।

उप राज्यपाल ने स्कूल में कहा कि दिल्ली किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस को पता चल गया है कि ये ईमेल कहां से आ रहे हैं। जांच जारी है। मैं केवल इतना कहूंगा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और शांति तथा सौहार्द को बिगाड़ने के लिए उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी।’’

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version