होम देश दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री के फर्जी वीडियो के सिलसिले में मामला...

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री के फर्जी वीडियो के सिलसिले में मामला दर्ज किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंचों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो फैलाए जाने के सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद रविवार को मामला दर्ज कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने भादंसं की संबंधित धाराओं तथा सूचना प्रौद्योगिकी के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

विशेष शाखा के सूत्रों ने कहा कि अब देशभर में गिरफ्तारी होने की संभावना है।

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के अधिकारी सिंकू शरण सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने के मकसद से कुछ फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे हैं और इन वीडियो से शांति एवं कानून व्यवस्था के प्रभावित होने की आशंका है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, जिन ‘लिंक’ से इन वीडियो को साझा किया जा रहा है, वे भी कार्रवाई के लिए पुलिस को प्रदान किए गए हैं।

प्राथमिकी की एक प्रति दिल्ली साइबर पुलिस की आईएफएसओ इकाई को भी भेजी गई है।

भाषा

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version