होम देश दिल्ली पुलिस ने अलर्ट और सूचनाएं देने के लिए व्हाट्सऐप चैनल शुरू...

दिल्ली पुलिस ने अलर्ट और सूचनाएं देने के लिए व्हाट्सऐप चैनल शुरू किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने घटनाओं के संबंध में तत्काल जानकारी के साथ ही परामर्श और सुरक्षा उपायों की सूचनाएं देने के लिए मंगलवार को एक व्हाट्सऐप चैनल शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताय़ा कि यह नयी पहल जनता के साथ उनकी भागीदारी को मजबूत बनाएगी।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ”हमारा मानना है कि इस कदम से जनता के साथ हमारी भागीदारी और मजबूत होगी, साथ ही जरूरी जानकारियां समय पर व अधिक प्रभावी तरीके से पहुंचाने की हमारी क्षमता भी बेहतर होगी। व्हाट्सऐप चैनल पुलिस विभाग और जनता के बीच संचार का प्रत्यक्ष मार्ग प्रदान करेगा और इससे घटनाओं के संबंध में तत्काल सूचनाएं, परामर्श आदि पहुंचाने में भी मदद मिलेगी।”

बयान के मुताबिक, इस चैनल के जरिए लोग दिल्ली पुलिस से जुड़ी नयी-नयी सूचनाएं नियमित रूप से प्राप्त कर सकेंगे।

पुलिस ने बताया कि जनता को संचार के इस तरीके का लाभ उठाना चाहिए और जागरूक व हमेशा संपर्क में रहना चाहिए।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version