होम देश त्रिपुरा में 600 से अधिक आदिवासी मतदाताओं ने खराब सड़क को लेकर...

त्रिपुरा में 600 से अधिक आदिवासी मतदाताओं ने खराब सड़क को लेकर मतदान का बहिष्कार किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

अगरतला, 26 अप्रैल (भाषा) त्रिपुरा पूर्व लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धलाई जिले के एक आदिवासी बहुल गांव के 600 से अधिक मतदाताओं ने गांव की सात किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत न होने के कारण शुक्रवार को मतदान नहीं किया। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा ति लगभग 900 ग्रामीण अपने समुदाय के लिए इस सड़क के महत्व पर जोर देते हुए महीनों से लगातार इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं।

गंडाचेरा (राइमा घाटी) के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अरिंदम दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, “निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मतदान दल त्रिपुरा पूर्व लोकसभा सीट के राइमा घाटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सदाई मोहन पारा मतदान केंद्र पर पहुंचा।”

अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण मतदान केंद्र के बाहर खड़े रहे, लेकिन वोट डालने के लिए उसमें प्रवेश नहीं किया क्योंकि वे सरकारी उदासीनता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

भाषा जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version