होम देश तमिलनाडु : 666 करोड़ रुपये का सोना ले जा रहा बक्सा डूबा,...

तमिलनाडु : 666 करोड़ रुपये का सोना ले जा रहा बक्सा डूबा, निकाल कर गंतव्य तक पहुंचाया गया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

इरोड (तमिलनाडु), सात मई (भाषा) इरोड के पास चिटोड में सोमवार को देर रात करीब 666 करोड़ रुपये मूल्य के 810 किलोग्राम सोने के गहनों से भरा एक निजी बक्सा पानी में डूब गया। बाद में उसे निकाल कर गंतव्य तक पहुंचा दिया गया।

पुलिस के अनुसार, गहनों से भरा बक्सा निजी फर्म का था जिसे लेकर एक वैन कल रात कोयंबटूर से सलेम के लिए रवाना हुई थी। पुलिस ने कहा कि जब वाहन समथुवपुरम के पास आया, तो चालक शशिकुमार ने एक मोड़ के पास वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। वाहन पलट गया और बक्सा नदी में जा गिरा।

दुर्घटना के कारण चालक शशिकुमार और सुरक्षा कर्मी बलराज नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर चिटोड पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बाहर निकालकर उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना से बक्से में रखे सोने को नुकसान नहीं पहुंचा । घटना की जानकारी मिलते ही माल भेजने वाले ने एक नया ट्रक और सुरक्षा कर्मी मौके पर भेजे। उन्होंने बक्सा निकालकर नए वाहन में रखा और सलेम के लिए रवाना हो गए।

चिटोड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version