होम देश तमिलनाडु में उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है पोंगल

तमिलनाडु में उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है पोंगल

चेन्नई, 15 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में रविवार को पोंगल का त्योहार पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन से शुभ तमिल माह ‘थाई’ की शुरुआत होती है।

फसल से जुड़े इस उत्सव के साथ ही मदुरै में लोकप्रिय अवनियापुरम जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों को सजाया और सुबह जल्दी जगकर पूजा-अर्चना की। लोगों ने चावल और गुड़ से बनी मिठाई पोंगल बनाई तथा नए महीने में खुशी एवं समृद्धि के भाव के साथ ‘‘पोंगल-ओ-पोंगल’’ गीत गाया।

‘थाई’ महीने को शुभ माना जाता है। इस माह में शादियां की जाती हैं और नए कारोबार शुरू किए जाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राज्य में विपक्ष के नेता और अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव के. पलानीस्वामी ने पोंगल के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

भाषा गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version