होम देश तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने नीलगिरि जिले में 20 परियोजनाओं की नींव रखी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने नीलगिरि जिले में 20 परियोजनाओं की नींव रखी

उधगमंडलम (तमिलनाडु), 21 मई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शनिवार को नीलगिरि जिले में 34.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 20 परियोजनाओं की नींव रखी।

मुख्यमंत्री ने 56.20 करोड़ रुपये से तैयार 28 परियोजनाओं का यहां राजकीय कला महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उद्घाटन भी किया। उन्होंने 9,500 लाभार्थियों को 28.13 करोड़ रुपये की मदद भी की।

इससे पहले, स्टालिन ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर यहां बस स्टैंड में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने यहां सरकारी वनस्पति उद्यान के निकट आधुनिक नीलगिरी के संस्थापक जॉन सुलिवन की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

सुलिवन 1817 में अविभाजित कोयंबटूर के तत्कालीन ब्रिटिश जिलाधिकारी थे और उन्होंने जिले और ऊटी के विकास में खासा योगदान दिया। ऊटी को ही अब उधगमंडलम कहा जाता है।

ऊटी के 200वें स्थापना वर्ष के मौके पर इस कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया जिसे 20 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

भाषा

अविनाश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version