होम देश डीवाईएफआई का चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 12 मई से

डीवाईएफआई का चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 12 मई से

कोलकाता, नौ मई (भाषा) माकपा की युवा इकाई ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाईएफआई) ने सोमवार को कहा कि उसके 11वें चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत 12 मई से कोलकाता में होगी। इसने कहा कि सम्मेलन की शुरुआत एक जनसभा के साथ होगी।

डीवाईएफआई की पश्चिम बंगाल इकाई की प्रदेश सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि मैदुल इस्लाम मिद्या के लिए न्याय की मांग को लेकर एक रैली की शुरुआत पार्टी के ”शहीद” कार्यकर्ता के बांकुड़ा जिला स्थित आवास से 11 मई को होगी जो 12 मई को जनसभा पहुंचकर समाप्त होगी।

पिछले साल फरवरी में कोलकाता में आयोजित एक रैली के दौरान पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़प में मैदुल की मौत हो गई थी।

मुखर्जी ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ”हमारे रोजगार के अधिकार और आजीविका से संबंधित अन्य मुद्दों को उठाने के लिए देश के सभी हिस्सों के प्रतिनिधि बंगाल के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ विशाल जनसभा में भाग लेंगे।”

उन्होंने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version