होम देश जयशंकर ने इंडोनेशिया की विदेश मंत्री से जी20 के घटनाक्रम पर चर्चा...

जयशंकर ने इंडोनेशिया की विदेश मंत्री से जी20 के घटनाक्रम पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को इंडोनेशिया की अपनी समकक्ष एम लुआर नेगेरी से जी20 समूह के घटनाक्रम पर चर्चा की ।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ आज सुबह इंडोनेशिया की विदेश मंत्री एम लुआर नेगेरी से अच्छी चर्चा हुई।’’

उन्होंने कहा ‘‘हमने जी20 से जुड़े घटनाक्रम और इसमें प्रगति के संबंध में विचारों का आदान प्रदान किया ।’’

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत का रूख इंडोनेशिया की अध्यक्षता को लेकर पूर्ण सहयोगात्मक है।

गौरतलब है कि जी20 समूह की अध्यक्षता अभी इंडोनेशिया कर रहा है।

वैश्विक अर्थव्यवस्था, आर्थिक स्थिरता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर काम करने वाले जी20 समूह में भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया और तुर्की शामिल हैं।

भाषा दीपक

दीपक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version