होम देश चार जून के बाद खरगे को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ निकालनी पड़ेगी: अमित...

चार जून के बाद खरगे को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ निकालनी पड़ेगी: अमित शाह

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

पणजी, तीन मई (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा होने के बाद ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ निकालनी पड़ेगी।

शाह ने उत्तरी गोवा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह आश्वासन भी दिया कि गोवा में खनन उद्योग अगले दो सालों में पूर्ण रूप से काम करने लगेगा।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी। उन्होंने कहा, ‘‘वे गोवा नहीं आये क्योंकि खरगे जी छोटे राज्यों को महत्व नहीं देते हैं।’’

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘‘ वह कहते हैं कि भाजपा इन छोटे राज्यों में सरकार बना रही है…. हालांकि भले ही यह छोटा राज्य हो लेकिन यह देश का हृदय है और भारत माता के भाल पर गोवा बिंदी जैसा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ खरगे साहब, मैं आपको बता रहा हूं कि आपने भारत यात्रा शुरू की लेकिन चार जून के बाद आपको कांग्रेस ढूंढो यात्रा शुरू करनी पड़ेगी क्योंकि कांग्रेस गायब होने जा रही है।’’

शाह ने कहा कि कांग्रेस का सफाया हो जाने के बाद अध्यक्ष को बलि का बकरा बना दिया जाएगा, भाई-बहन का कुछ नहीं होगा।

उनका इशारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा की ओर था।

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वंशवादी पार्टियां देश के कल्याण का काम नहीं कर सकती हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।

गोवा में लौह अयस्क खनन उद्योग की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उसे बहाल करने की जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं।

उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद यह उद्योग थम गया था।

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बहुत शर्मीले व्यक्ति हैं। वह आपको नहीं बतायेंगे। लेकिन वह खनन उद्योग को बहाल करने में मदद की मांग को लेकर कम से कम दस बार दिल्ली में मेरे कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं।’’

शाह ने कहा कि वह और सावंत इस मुद्दे पर मोदी से मिले थे और फिलहाल आठ खनन ब्लॉक नीलाम किये गये हैं एवं उनमें से एक में उत्पादन शुरू भी हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह मोदी सरकार की गारंटी है कि अगले दो सालों में गोवा का खनन उद्योग अतीत की भांति पूरी तरह काम करने लगेगा।’’

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version