होम देश ग्रेटर नोएडा में बस पलटने से 10 छात्र-छात्राएं घायल

ग्रेटर नोएडा में बस पलटने से 10 छात्र-छात्राएं घायल

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नोएडा, 27 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा के बीटा-टू थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बस पलटने से तीन छात्राएं और सात छात्र घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 59 छात्र-छात्राएं एक निजी बस से नॉलेज पार्क स्थित एक पीजी में जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मित्रा गोल चक्कर के निकट पहुंचने पर चालक का बस पर नियंत्रण नहीं रहा और बस पलट गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन छात्राएं और सात छात्र घायल हो गये जिन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद कई छात्र-छात्राओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की तरफ से कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।

भाषा सं पवनेश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version