होम देश गुवाहाटी में छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त

गुवाहाटी में छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

गुवाहाटी , 28 अप्रैल (भाषा) असम के गुवाहाटी में रविवार को छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त की गयी और इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि त्रिपुरा और मणिपुर के ‘डीलर’ भारी मात्रा में मादक पदार्थ शहर में लाने की योजना बना रहे हैं। उसी के आधार पर पुलिस महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत की अगुवाई में विशेष कार्यबल ने अभियान चलाया एवं यहां खानपारा में एक वाहन को रोका गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान पिछली सीट से एक बैग मिला जिसमें डेढ़ किलोग्राम हेरोइन थी। उनके अनुसार यह हेरोइन साबुन के दो बक्सों में रखी गयी थी।

अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो वाहन में बैठे थे।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version