होम देश गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ...

गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद, 14 लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

अहमदाबाद, 28 अप्रैल (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये मूल्य का 86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करके 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। तटरक्षक बल ने रविवार को यह जानकारी दी।

बल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने संयुक्त रूप से रात के समय अरब सागर में अभियान चलाया था।

विज्ञप्ति के अनुसार पिछले तीन वर्ष में तटरक्षक बल और एटीएस का यह 11वां सफल संयुक्त अभियान था, जिसका उद्देश्य दोनों एजेंसियों के बीच तालमेल को रेखांकित करना था।

गुजरात पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि नौका से हेरोइन जब्त की गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, “भारतीय तटरक्षक बल ने 28 अप्रैल को खुफिया जानकारी के आधार पर सागर में अभियान चलाया। पाकिस्तानी नाव से 600 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 86 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े जाने के बाद नौका में सवार 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभियान के लिए तटरक्षक बल के पोतों और विमानों को तैनात किया गया था।

विज्ञप्ति के अनुसार एनसीबी और एटीएस अधिकारियों की मदद से संदिग्ध नाव की पहचान करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत राजरतन का इस्तेमाल किया गया था।

बल ने कहा कि पाकिस्तानी नौका के 14 सदस्यीय चालक दल को पकड़कर जांच के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version