होम देश केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई से...

केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई से खुद को अलग किया

कोच्चि, 24 मई (भाषा) केरल उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में पीड़िता अभिनेत्री के अनुरोध पर खुद को सुनवाई से मंगलवार को अलग कर लिया।

पीड़िता ने इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। उसने न्यायाधीश से उसकी याचिका पर सुनवाई न करने का अनुरोध किया था।

न्यायमूर्ति कौसर इडप्पागाथ ने याचिकाकर्ता के वकील के आग्रह पर यह फैसला किया।

याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार के समक्ष आवेदन दाखिल कर अनुरोध किया था कि इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति एडप्पागाथ द्वारा न की जाए, लेकिन फिर भी मामले को उनकी अदालत में सूचीबद्ध किया गया।

इसके बाद वकील ने अनुरोध किया कि मामले की सुनवाई किसी अन्य न्यायाधीश द्वारा की जाए। इस अनुरोध पर विचार करते हुए न्यायाधीश ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया ।

याचिकाकर्ता-अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि मामले की जांच को पटरी से उतारने की कोशिश की जा रही है।

तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री का कुछ आरोपियों ने 17 फरवरी, 2017 की रात को अपहरण कर लिया था और कथित तौर दो घंटे तक कार में उसके साथ छेड़छाड़ की थी और फिर वे फरार हो गए थे।

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version