होम देश कांग्रेस ने पाकिस्तान के संबंध में अय्यर के बयान से असहमति जताई

कांग्रेस ने पाकिस्तान के संबंध में अय्यर के बयान से असहमति जताई

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली,10 मई (भाषा) कांग्रेस ने पाकिस्तान के बारे में पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से शुक्रवार को खुद को अलग किया और कहा कि प्रधानमंत्री की रोज की ‘‘मूर्खताओं’’ से ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें ढूंढ कर लाई है।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि अय्यर ने पार्टी की ओर से कोई बात नहीं कही है।

खेड़ा ने अय्यर के बयानों से पूर्ण रूप से असहमति जताई और कहा कि यह पुराना वीडियो है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया गया है जिसमें अय्यर यह कहते नजर आ रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र और उसके साथ संवाद कायम करना चाहिए क्योंकि उसके पास भी परमाणु हथियार है।

कांग्रेस नेता वीडियो में कह रहे हैं कि वहां अगर सत्ता में कोई ‘‘सिरफिरा व्यक्ति’’ आ गया और उसने परमाणु बम का इस्तेमाल किया तो यह अच्छा नहीं होगा और यहां भी इसके प्रभाव होंगे।

खेड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा,‘‘ अगर पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया जाना है तो यहां एक वीडियो है जो ज्यादा पुराना नहीं है और जिसमें विदेशमंत्री खुलेआम कह रहे हैं कि भारत को चीन से डरना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूरा देश इस बात को गर्व से याद करता है कि दसंबर 1971 में पाकिस्तान को तोड़ कर स्वतंत्र देश बांग्लादेश बनाया गया था। इसके लिए इंदिरा गांधी के निर्णायक और दृढ़ नेतृत्व और हमारे सशस्त्र बलों की वीरता का आभार।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version