होम देश कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने उपराज्यपाल सक्सेना को पत्र लिखकर महापौर चुनाव...

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने उपराज्यपाल सक्सेना को पत्र लिखकर महापौर चुनाव कराने का आग्रह किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेता जितेंद्र कुमार कोचर ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर अपील की है कि वह फाइल को मंजूरी देकर बिना किसी देरी के महापौर चुनाव की अनुमति दें। पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पार्टी के नगर निगम (एमसीडी) प्रभारी कोचर ने अपने पत्र में उपराज्यपाल से पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने की अपील की और कहा कि स्थायी समिति, वार्ड समितियों और कई अन्य समितियों के अभाव में पिछले एक साल से एमसीडी के कई काम रुके हुए हैं।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता अनुज अत्रे ने कहा कि दिल्ली में 90 फीसदी काम एमसीडी के दायरे में आता है और इसके कामकाज में कोई भी बाधा सीधे राष्ट्रीय राजधानी में निकाय सेवाओं और स्वच्छता को प्रभावित करेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में चुनाव रद्द कराने की कोशिश कर रही है जो ‘लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है।’

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version