होम देश कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव...

कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है।

हार्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक सिब्बल 1989-90 के दौरान भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल थे। उन्हें 1983 में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने 1995 और 2002 के बीच तीन बार एससीबीए के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

एससीबीए के मानद सचिव रोहित पांडे ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता सिब्बल उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ताओं के इस निकाय के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश अग्रवाल एससीबीए के निवर्तमान अध्यक्ष हैं।

शीर्ष अदालत ने पहले निर्देश दिया था कि एससीबीए की कार्यकारिणी समिति में कुछ पद महिला सदस्यों के लिए आरक्षित किये जाएं।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा था कि उसका मानना है कि एससीबीए एक प्रमुख निकाय है और देश के सर्वोच्च न्यायिक मंच का अभिन्न अंग है।

इसने बार की महिला सदस्यों के लिए आरक्षण देने का निर्देश दिया था।

पीठ ने कहा था कि आगामी 2024-2025 एससीबीए चुनावों में कार्यकारी समिति के कोषाध्यक्ष का पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा।

एससीबीए चुनाव 16 मई को होंगे और मतों की गिनती 18 मई को होगी। नतीजे 19 मई को घोषित किए जाएंगे।

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version