होम देश ओडिशा में माओवादी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया

ओडिशा में माओवादी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया

भवानीपटना (ओडिशा), दो मई (भाषा) ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक माओवादी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी की पहचान लालसू उर्फ सेंधू उर्फ लक्ष्मण आपका (50) के रूप में हुई है जो छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगलोर का रहने वाला है।

वह वर्ष 2009 में 17 साल की उम्र में गंगलोर दलम में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हुआ था और उसके बाद 2011 में ओडिशा आ गया था।

उसके बाद से वह कालाहांडी जिले में बीजीएन (बंसधारा-घुमसुर-नागबली) संभाग में काम कर रहा था और अब क्षेत्र समिति का सचिव है।

लक्ष्मण आपका ने डीआईजी राजेश पंडित, कालाहांडी के पुलिस अधीक्षक सवर्ण विवेक और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट बिप्लब सरकार के सामने आत्मसमर्पण किया।

डीआईजी राजेश पंडित के मुताबिक लक्ष्मण से पूछताछ की जा रही है।

डीआईजी ने कहा कि राज्य सरकार की समर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत लक्ष्मण का पुनर्वास किया जाएगा और उसे पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता के अलावा भवन सहायता, विवाह भत्ता, 3,000 रुपये प्रति माह अध्ययन भत्ता और व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ जमीन भी दी जाएगी।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version