होम देश एसएस राजमौली ने एनिमेटेड सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की घोषणा की

एसएस राजमौली ने एनिमेटेड सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की घोषणा की

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) निर्देशक एस.एस. राजमौली ने “बाहुबली” फिल्म के दो भागों पर आधारित एनिमेटेड सीरीज “बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड” की घोषणा की है।

काल्पनिक माहिष्मति साम्राज्य पर आधारित फिल्म “बाहुबली” की सफलता के बाद तेलुगू सिनेमा को राष्ट्रीय और फिर अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली थी। इसमें प्रभास, राणा दागुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं।

राजमौली ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर सीरीज के नाम से जुड़ा टीजर साझा किया।

उन्होंने लिखा, “जब माहिष्मति के लोग उसका नाम जपते हैं, तो ब्रह्मांड की कोई ताकत उसे लौटने से नहीं रोक सकती। एनिमेटेड सीरीज बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड का ट्रेलर जल्द ही आने वाला है।”

अभी यह नहीं पता चल पाया है कि “बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड” से राजमौली किस हैसियस से जुड़े हैं।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version