होम देश एजी पेरारिवलन ने उन लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने उसकी रिहाई...

एजी पेरारिवलन ने उन लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने उसकी रिहाई के लिए आवाज उठाई

कोयंबटूर, 21 मई (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषी करार दिए गए और हाल में उच्चतम न्यायालय द्वारा रिहा एजी पेरारिवलन ने शनिवार को विभिन्न दलों और संगठनों के नेताओं से मुलाकात की और उन्हें स्वतंत्र करने की लड़ाई में साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया।

पेरारिवलन ने थनथाई पेरियार द्रविड़ कड़गम (टीपीडीके) के यहां स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उन सभी को धन्यवाद ज्ञापित करूं जो मेरी मां के साथ मुझे 31 साल कैद के बाद रिहा कराने की लड़ाई में साथ रहे।’’

उनके साथ मौजूद अरबुथाम्मल ने कहा कि तथ्य है कि यह उनके अधिकारों की पुन: बहाली है।

इससे पहले, मां और बेटे ने सामाजिक सुधारक ‘पेरियार’ ईवी रामास्वामी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और रिहाई के जश्न को केक काट कर मनाया।

उच्चतम न्यायालय के फैसले को ‘ ऐतिहासिक’ करार देते हुए टीपीडीके के महासचिव के रामकृष्णन ने कहा कि संगठन अन्य छह दोषियों के लिए संघर्ष जारी रखेगा।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version