होम देश एअर इंडिया एक्सप्रेस ने रद्द कीं 74 उड़ाने, 292 उड़ानें संचालित

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने रद्द कीं 74 उड़ाने, 292 उड़ानें संचालित

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

(शीर्षक में बदलाव के साथ रिपीट)

मुंबई, नौ मई (भाषा) चालक दल के सदस्यों की कमी से जूझ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बृहस्पतिवार को 74 उड़ानें रद्द कर दीं और कहा कि व्यवधान को कम करने के लिए एअर इंडिया हमारे 20 मार्गों पर सेवाएं संचालित करेगी।

एअरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में चालक दल के सदस्यों ने मंगलवार रात से बीमार होने की सूचना देनी प्रारंभ की। चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण मंगलवार रात से 90 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं हैं।

एअरलाइन ने एक बयान में कहा,‘‘ हम आज 292 उड़ानें संचालित करेंगे। हमने सभी संसाधन जुटा लिए हैं और एअर इंडिया हमारे 20 मार्गों पर परिचालन करके हमारी मदद करेगी। हमारी 74 उड़ानें रद्द हो गई हैं, हमारे साथ यात्रा की बुकिंग कराने वालों से हम आग्रह करते हैं कि हवाईअड्डे पर आने से पहले यह जांच लें कि उनकी उड़ान प्रभावित तो नहीं हुई है।’’

एअरलाइन ने कहा कि यदि उनकी उड़ान रद्द हुई है या तीन घंटे से अधिक देर से संचालित होनी है तो यात्री पूरे पैसे लौटाने या बाद की किसी तारीख के लिए बुकिंग करा सकते हैं।

इससे पहले दिन में एअर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के कम से कम 25 उन सदस्यों को बर्खास्त करने संबंधी पत्र जारी किए हैं जिन्होंने बीमार होने की सूचना दी थी।

एअरलाइन ने चालक दल के अन्य सदस्यों को बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक काम पर लौटने का आदेश दिया है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें भी बर्खास्त किए जाने की बात कही है।

इस पृष्ठभूमि में एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि वह कुछ व्यक्तियों के खिलाफ उचित कदम उठा रहा है।

उसने कहा,‘‘ हम किसी भी मुद्दे के हल की प्रतिबद्धता के साथ चालक दल के सदस्यों के साथ बातचीत जारी रखेंगे लेकिन हम कुछ व्यक्तियों के खिलाफ उचित कदम उठा रहे हैं क्योंकि उनके कार्यों से हमारे हजारों यात्रियों को घोर असुविधा हुई है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version