होम देश उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला

देहरादून, 20 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पद संभालने के बाद पहले बड़े प्रशासनिक फेरबदल में महिला अधिकारियों पर भरोसा जताते हुए 21 आईएएस सहित 22 नौकरशाहों के विभाग बदल दिए हैं।

देहरादून में मंगलवार देर रात जारी तबादला सूची के मुताबिक, धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को जहां मुख्यमंत्री कार्यालय की कमान सौंपी है, वहीं राधिका झा को स्वास्थ्य एवं ​चिकित्सा शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग का दायित्व दिया गया है।

सूची के अनुसार, रतूड़ी अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) के रूप में आनंद बर्धन का स्थान लेंगी, जिन्हें अब राजस्व, ग्राम्य विकास, शहरी विकास एवं आवास महकमों की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अलावा रतूड़ी गृह एवं कारागार विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगी।

सूची के मुताबिक, राधिका झा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा का दायित्व पंकज पांडे से ग्रहण करेंगी, जो एक महिला चिकित्सक के साथ अपनी पत्नी के कथित विवाद के कारण चर्चा में रहे थे। हांलांकि, पांडे को औद्योगिक विकास, खनन, आयुष एवं आयुष शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।

सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव शैलेष बगोली अब सतर्कता, कार्मिक, कृषि और उच्च शिक्षा विभाग भी देखेंगे।

इसके मुताबिक, मुख्य सचिव एसएस संधु अपने वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त मुख्य स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

वहीं, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से गृह एवं कारागार विभाग का जिम्मा वापस ले लिया गया है, जबकि वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन जैसे विभाग उनके पास बने रहेंगे।

इसके अलावा, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव एल फनई, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, नितेश कुमार झा, अरविंद हयांकी, सचिन कुर्वे, सौजन्या, वीवीआरसी पुरुषोत्तम, रंजीत सिन्हा, हरिचंद्र सेमवाल, चंद्रेश कुमार यादव, विजय कुमार यादव और प्रभारी सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी के दायित्वों में भी फेरबदल किया गया है।

भाषा

दीप्ति दीप्ति पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version