होम देश उत्तराखंड में कनिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी का ‘साहब’ बना

उत्तराखंड में कनिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी का ‘साहब’ बना

ऋषिकेश, 10 मई (भाषा) उत्तराखंड वन विभाग में एक विसंगति सामने आयी है जिसमें एक कनिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी का ‘साहब’ बन गया है। उत्तराखंड सरकार के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पराग मधुकर धकाते, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के नवनियुक्त निदेशक नरेश कुमार से वरिष्ठता क्रम में तीन पायदान नीचे हैं।

कॉर्बेट निदेशक भारतीय वन सेवा के 1999 बैच के अधिकारी हैं, जबकि उनके रिपोर्टिंग अधिकारी उनसे तीन बैच जूनियर हैं।

इस स्थिति पर उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख विनोद कुमार सिंघल ने कहा कि यह प्रकरण उत्तराखंड सरकार के संज्ञान में है और इसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार वरिष्ठता क्रम को ध्यान में रखते हुए नरेश कुमार से वरिष्ठ अधिकारी को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को तैनात करने पर विचार कर रही है और तब इस विसंगति का स्वतः समाधान हो जाएगा ।

भाषा सं दीप्ति

दीप्ति संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version