होम देश ईडी ने महादेव ऐप मामले में नया आरोपपत्र दाखिल किया

ईडी ने महादेव ऐप मामले में नया आरोपपत्र दाखिल किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

रायपुर, 30 अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में एक नया आरोप पत्र दाखिल किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के कई नेताओं और नौकरशाहों के शामिल होने का आरोप है।

ईडी के वकील सौरभ पांडे ने कहा कि इस मामले में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष दाखिल तीसरी अभियोजन शिकायत में कुल 25 व्यक्तियों और कंपनियों को आरोपी के रूप में नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि अदालत चार मई को आरोपपत्र का संज्ञान ले सकती है।

ईडी ने इस मामले में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के अनुसार, इस मामले में अपराध के जरिये अनुमानित रूप से लगभग 6,000 करोड़ रुपये अर्जित किये गए।

भाषा आशीष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version