होम देश इंदौर में नाबालिग बच्चों को शराब परोसे जाने पर तीन रेस्तरां-सह-बार सील

इंदौर में नाबालिग बच्चों को शराब परोसे जाने पर तीन रेस्तरां-सह-बार सील

इंदौर (मध्यप्रदेश), 19 मई (भाषा) इंदौर में नाबालिग बच्चों को कथित तौर पर शराब परोसे जाने और अन्य गड़बड़ियों के कारण तीन रेस्तरां-सह-बार को बृहस्पतिवार को सील कर दिया गया। प्रशासन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में चलाए जा रहे ये बार अपने ग्राहकों में शामिल नाबालिग बच्चों को कथित तौर पर शराब परोस रहे थे और रात 11:30 बजे की तय समय-सीमा के बाद भी कारोबार कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि प्रशासन के दल ने जब मौके पर पहुंचकर जांच की, तो यह भी पता चला कि तीनों बार में आबकारी विभाग के रिकॉर्ड के मुकाबले ज्यादा मात्रा में शराब जमा कर रखी गई थी जिसका संचालकों के पास परमिट भी नहीं था।

अधिकारियों कि तीनों रेस्तरां-सह-बार को सील करते हुए इनमें शराब परोसे जाने का लायसेंस निलंबित कर दिया गया है।

भाषा हर्ष

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version