होम देश आरोपी को पकडने गई पुलिस दल पर ग्रामीणों और परिजनों ने हमला...

आरोपी को पकडने गई पुलिस दल पर ग्रामीणों और परिजनों ने हमला किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जयपुर, चार मई (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस दल पर ग्रामीणों और आरोपी के परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हमले में पुलिस दल के दो सदस्य घायल हो गये, जिनका उनका मेडिकल करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि भुसावर के पथेना गांव में शनिवार सुबह सिविल ड्रेस में पांच सदस्यीय टीम आरोपी संजय जाट को पकडने गई थी। उन्होंने बताया कि जब टीम ने उसे पुलिस वाहन में बिठाया, तो उसके परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया और उसे लेकर भाग गये।

थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि “सीआईडी की एक टीम आरोपी को हिरासत में लेने गई थी उस दौरान परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने टीम पर हमला किया। आरोपियों में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. ग्रामीण आरोपियों को लेकर भाग गए।”

उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। परिवार के सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजय जाट भारतीय सेना का कर्मचारी है और पिछले कई महीनों से ड्यूटी ज्वाइन कर रहा था और कथित तौर पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था।

भाषा कुंज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version