होम देश आतंकी वित्त पोषण मामला: एनआईए ने झारखंड में छापेमारी की

आतंकी वित्त पोषण मामला: एनआईए ने झारखंड में छापेमारी की

रांची, 20 मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने झारखंड के चतरा जिले में छह स्थानों और रांची में एक स्थान पर शुक्रवार को मगध आम्रपाली कोलियरी से जुड़े एक आतंकी-वित्त पोषण मामले में छापेमारी की।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित झारखंड और बिहार में भाकपा (माओवादी) के एक अलग समूह द्वारा कथित तौर पर आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने और धनशोधन से संबंधित है।

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने आम्रपाली-मगध के कोयला क्षेत्र में एक अवैध संचालन समिति का गठन किया था, जो तृतीया प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के लिए काम कर रही थी। प्रवक्ता के अनुसार तृतीय प्रस्तुति कमेटी को झारखंड सरकार द्वारा एक गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्धों के परिसरों में की गई छापेमारी के दौरान आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद, 3.66 लाख रुपये की नकदी, 11 वाहन, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।

भाषा देवेंद्र राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version