होम देश अंडमान में सामूहिक बलात्कार मामले में हरियाणा में गिरफ्तार कारोबारी को पोर्ट...

अंडमान में सामूहिक बलात्कार मामले में हरियाणा में गिरफ्तार कारोबारी को पोर्ट ब्लेयर लाया गया

पोर्ट ब्लेयर, 14 नवंबर (भाषा) अंडमान में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में हरियाणा से गिरफ्तार किये गये एक कारोबारी को ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर सोमवार को पोर्ट ब्लेयर लाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सामूहिक बलात्कार मामले में फरार संदीप सिंह उर्फ रिंकू को पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार किया था। रिंकू पर मामले में संलिप्तता का आरोप है। इस मामले में अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण भी आरोपी हैं।

उन्होंने कहा कि अंडमान और निकोबार पुलिस ने पोर्ट ब्लेयर के व्यवसायी को गिरफ्तार किया है, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस को संदीप के हरियाणा में होने के बारे में उसके बैंक लेनदेन के माध्यम से जानकारी मिली। अंडमान एवं निकोबार पुलिस ने हरियाणा और दिल्ली की पुलिस को सतर्क किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया। उससे पूछताछ से पहले उसे चिकित्सा जांच के लिये जी बी पंत अस्पताल ले जाया गया।’’

पुलिस ने हालांकि, हरियाणा में उस जगह की जानकारी नहीं दी, जहां से आरोपी को पकड़ा गया था।

अंडमान निकोबार पुलिस ने 21 साल की एक महिला के साथ बलात्कार के मामले में दो नवंबर को संदीप सिंह उर्फ रिंकू तथा निलंबित श्रम आयुक्त आर. एल. ऋषि पर एक-एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी ।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें नारायण और सिंह शामिल हैं । हालांकि, ऋषि को अब तक नहीं गिरफ्तार किया जा सका है।

इन आरोपों की जांच के लिए पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है कि अंडमान एवं निकोबार में 21 साल की एक महिला को सरकारी नौकरी का वादा कर मुख्य सचिव के घर ले जाया गया था और वहां नारायण समेत शीर्ष अधिकारियों ने उसके साथ बलात्कार किया था।

ऋषि के खिलाफ महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है जबकि कारोबारी रिंकू पर इस अपराध में ‘साथ देने’ का आरोप है ।

यह प्राथमिकी एक अक्टूबर को दर्ज की गयी थी जब नारायण दिल्ली वित्त निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे।

सरकार ने 17 अक्टूबर को नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

भाषा रंजन

रंजन अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version