होम हेल्थ वैक्सीन की कमी के कारण दिल्ली में सोमवार से 18+ के लिए...

वैक्सीन की कमी के कारण दिल्ली में सोमवार से 18+ के लिए वैक्सीनेशन रोका जा सकता है: आतिशी

आतिशी ने कहा कि टीके की कमी के कारण 18+ के लोगों के लिए कुल 368 टीकाकरण केंद्रों में से 235 केंद्र बंद हो चुके हैं.

वैक्सीन लेता हुआ एक युवक | मनीषा मोंडल/दिप्रिंट

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार सोमवार से 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लिए टीकाकरण अस्थायी तौर पर रोक देगी क्योंकि इस श्रेणी के लिए टीके लगभग खत्म हो चुके हैं.

आतिशी ने कहा कि टीके की कमी के कारण इस उम्र समूह के लोगों के लिए कुल 368 टीकाकरण केंद्रों में से 235 केंद्र बंद हो चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘बाकी के 133 केंद्र भी शनिवार को बंद हो जाएंगे जिसका मतलब है कि सोमवार से इस उम्र समूह के लिए टीकाकरण अभियान अस्थायी तौर पर रुक जाएगा.’

आतिशी ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक 18-44 उम्र समूह के लिए टीके की केवल 42,380 खुराकें ही बची हुई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आतिशी ने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए कोवैक्सीन का एक दिन का ही भंडार बचा है जबकि कोविशील्ड का भंडार आठ दिनों तक चल सकेगा.

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में टीके की 77,438 खुराकें दी गयी.

वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार तक कुल मिलाकर 50 लाख से ज्यादा खुराकें दी गयी हैं.


यह भी पढ़ें: टूलकिट पोस्ट पर ट्विटर के ‘तोड़-मरोड़ कर पेश’ करने वाले टैग पर मोदी सरकार ने जताई आपत्ति


 

Exit mobile version