होम हेल्थ दिल्ली में रविवार को कोविड संक्रमण से कोई मौत नहीं, रिकवरी रेट...

दिल्ली में रविवार को कोविड संक्रमण से कोई मौत नहीं, रिकवरी रेट घटकर 0.07% हुई

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 80 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.

नई दिल्ली में कोविड टेस्टिंग के लिए एक मेडिकल वर्कर सैंपल इकट्ठा करता हुआ | प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | ThePrint

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस संक्रमण से किसी के मरने की सूचना नहीं है, वहीं 51 नये मामले आए हैं. शहर में संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत है.

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 80 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को संक्रमण के 59 नये मामले आए और चार लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत थी.

वहीं, शुक्रवार को शहर में कोविड-19 के 66 नये मामले आए, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत रही. बृहस्पतिवार को शहर में 72 नये मामले आए, एक व्यक्ति की संक्रमण की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत रही.


यह भी पढ़ें: हरियाणा के इन जिलों में नहीं है वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट, लोग अब ‘जागरूक’ हैं लेकिन टीकों की भारी कमी


 

Exit mobile version