होम हेल्थ ब्रिटेन में ओमीक्रॉन का कहर, एक दिन में आए 10 हज़ार से...

ब्रिटेन में ओमीक्रॉन का कहर, एक दिन में आए 10 हज़ार से ज्यादा नए मामले

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 90,418 नए मामले सामने आए, जबकि 125 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया.

कोरोनावायरस | फोटो: ट्विटर | @danjgregory

लंदनः ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन के एक दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जो कि अब तक इस स्वरूप के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 90,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए.

ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने शनिवार को ओमीक्रॉन स्वरूप के 10,059 नए मामलों की पुष्टि की है जो कि शुक्रवार को इस स्वरूप के सामने आए 3,201 मामलों से तीन गुना से अधिक संख्या है. इसके साथ ही ब्रिटेन में अब तक ओमीक्रॉन के कुल 24,968 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 90,418 नए मामले सामने आए, जबकि 125 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया. वहीं, देश में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन से संक्रमित सात मरीजों की मौत हो चुकी है.

ओमीक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या के चलते सरकार द्वारा सख्त लॉकडाउन नियमों को लागू करने की योजना संबंधी रिपोर्ट का हवाला देते हुए ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ‘हमने पूर्व में देखा है कि सरकार ने किस तरह महामारी का मुकाबला किया है. हम जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे. हालांकि, सरकार कोई भी कदम आंकड़ों पर आधारित होगा. हम आंकड़ों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और इस पर वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले कुछ दिनों में ओमीक्रॉन के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी है, जिसे लेकर मैं भयभीत हूं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है.’


यह भी पढ़ेंः देश में तेजी से पैर पसार रहा ओमीक्रॉन, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मामले बढ़कर 151 हुए (theprint.in)


 

Exit mobile version