होम हेल्थ महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कोविड के XE वैरिएंट की अभी...

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कोविड के XE वैरिएंट की अभी पुष्टि नहीं, इसे लेकर न घबराएं

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक्सई वैरिएंट का पहला पहला मामला यूके में 19 जनवरी को आया था.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे | एएनआई

नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट एक्सई को लेकर जारी अटकलों के बीच गुरुवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी मामले की पुष्टि नहीं की है.

राजेश टोपे ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोलोजिकल्स (एनआईबी) ने अभी तक कोविड के एक्सई वैरिएंट की अभी पुष्टि नहीं की है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक्सई वैरिएंट ओमीक्रॉन वैरिएंट से 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक है. रिपोर्ट आने के बाद ही हमें इसके बारे में जानकारी मिलेगी. अभी तक केंद्र सरकार और एनआईबी की तरफ से किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग भी इसकी पुष्टि नहीं करता है.’

बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई ने बुधवार को सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा था कि अभी तक इस बात का कोई भी सबूत मौजूद नहीं है कि भारत में कोविड के एक्सई वैरिएंट का म्यूटेंट हुआ है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बुधवार को मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि महाराष्ट्र में एक्सई वैरिएंट का पहला मामला आया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में ये बताया है कि यूके में एक्सई वैरिएंट का म्यूटेशन हो रहा है और ये काफी संक्रामक है. हालांकि भारत के वायरोलॉजिस्ट का मानना है कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि इस वैरिएंट के कारण देश में एक और कोविड की लहर आ सकती है.

एक्सई वैरिएंट ओमीक्रॉन के बीए.1 और बीए.2 से मिलकर बना है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक्सई वैरिएंट का पहला पहला मामला यूके में 19 जनवरी को आया था.

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,033 नये मामले सामने आने के बाद देश में कोरोनावायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,31,958 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,639 रह गई है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन महंगी हुई सीएनजी, ढाई रुपये प्रति किलो की वृद्धि


 

Exit mobile version