होम हेल्थ दुनिया छोड़ते हुए धनिष्ठा बनी सबसे बड़ी ‘दानदाता’, अंगदान कर पांच लोगों...

दुनिया छोड़ते हुए धनिष्ठा बनी सबसे बड़ी ‘दानदाता’, अंगदान कर पांच लोगों को नया जीवन दिया

अस्पताल ने बताया कि बच्ची धनिष्ठा आठ जनवरी की शाम खेलते वक्त अपने घर की पहली मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद बेहोश हो गई थी.

news on health
डॉक्टरों द्वारा सर्जरी की फाइल फोटो (प्रतीकात्मक तस्वीर) | Commons

नई दिल्ली: दिल्ली में 20 माह की एक बच्ची ने पांच मरीजों को अंगदान कर उन्हें नया जीवन दिया है. पहली मंजिल से गिरने के बाद बच्ची को बचाया नहीं जा सका, लेकिन उसने कई लोगों को जीवनदान दिया.

सर गंगाराम अस्पताल के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि बच्ची ‘ मरणोपरांत सबसे छोटी दानदाता’ बन गई है.

अस्पताल ने एक बयान में कहा,‘बच्ची धनिष्ठा आठ जनवरी की शाम खेलते वक्त अपने घर की पहली मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद बेहोश हो गई थी.’

बयान में कहा गया कि उसे तत्काल सर गंगाराम अस्पताल लाया गया लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उससे बचाया नहीं जा सका और 11 जनवरी को उसे ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया गया था, लेकिन उसके शरीर के बाकी अंग बहुत अच्छे से काम कर रहे थे.

इसमें कहा गया कि उसका हृदय, लीवर, दोनों गुर्दे और दोनों कॉर्निया अस्पताल में निकाले गए और उन्हें पांच मरीजों में प्रतिरोपित किया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बच्ची के पिता आशीष कुमार ने कहा,‘ अस्पताल में रहने के दौरान हमारी कई ऐसे मरीजों से मुलाकात हुई जिन्हें अंगों की बेहद जरूरत थी. हमने अपनी बच्ची को तो खो दिया लेकिन अब भी हमारी बच्ची एक तरह से जीवित है.’


यह भी पढ़ें: भारत में 10 लाख़ में से महज़ 0.65% लोग करते हैं अंगदान, अंधविश्वास जैसी अड़चनें


 

Exit mobile version