होम हेल्थ भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 88 लाख के पार, 82 लाख...

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 88 लाख के पार, 82 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त

आंकड़ों के अनुसार देश में 4,79,216 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है.

बिहार की राजधानी पटना में कैंप लगाकर कोविड-19 की जांच की जा रही है/फोटो: एएनआई

नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 88 लाख के पार पहुंच गए, वहीं 82 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.09 प्रतिशत हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

देश में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 88,14,579 हुए, वहीं संक्रमण से 447 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,29,635 हो गई.

लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मामलों को संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है.

आंकड़ों के अनुसार देश में 4,79,216 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं देश में 82,05,728 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं,और इस हिसाब से संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.09 प्रतिशत हो गई है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसांधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए कल तक कुल 12,48,36,819 नमूनों की जांच हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी का चारमीनार से शुरू हुआ सफर अब ‘धर्मनिरपेक्ष दलों’ के लिए बना सिरदर्द


 

Exit mobile version