होम हेल्थ भारत में कोविड-19 के 44,684 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या...

भारत में कोविड-19 के 44,684 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 87 लाख के पार

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,80,719 है, जो कुल मामलों का 5.48 प्रतिशत है.

पीपीई किट पहनकर एक स्वास्थ्य कर्मी श्रीनगर गुरुवार, 1 अक्टूबर, 2020 को चपोरा में कोविड-19 परीक्षण के लिए एक महिला से नमूना एकत्र करता है।प्रतीकात्मक तस्वीर | पीटीआई

नई दिल्ली: भारत में शनिवार को कोविड-19 के 44,684 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 87.73 लाख हो गई जबकि 81,63,572 लोगों ने अब तक इस बीमारी से निजात पाई है, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.04 प्रतिशत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 87,73,479 तक पहुंच गई है. देश में 24 घंटे के अंतराल में 520 और अधिक लोगों की मौत हो गई जिससे इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,29,188 हो गई.

कोविड-19 मामले में मृत्यु दर गिरकर 1.47 प्रतिशत रह गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,80,719 है, जो कुल मामलों का 5.48 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसांधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए अब तक कुल 12,40,31,230 नमूनों की जांच हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: ड्राफ्ट नियमों के मुताबिक- रात की शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं को शिशु-गृह और कैंटीन की सुविधाएं देनी होंगी


 

Exit mobile version