होम शासन पत्रकार पल्लवी गोगोई के आरोप पर एमजे अकबर ने कहा, हम रिलेशनशिप...

पत्रकार पल्लवी गोगोई के आरोप पर एमजे अकबर ने कहा, हम रिलेशनशिप में थे

news on MJ Akbar
एमजे अकबर. (फाइल फोटो: फेसबुक)

अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की पत्रकार पल्लवी गोगोई के आरोप को पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद एमजे अकबर की पत्नी मल्लिका अकबर ने भी झूठा बताया है.

नई दिल्ली: पूर्व विदेश राज्य मंत्री और राज्य सभा सांसद एमजे अकबर पर बहुत सी महिला पत्रकारों ने मीटू अभियान के अंतर्गत यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं. इसी बीच एमजे अकबर पर अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय मूल की पत्रकार और नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) की चीफ बिजनेस एडिटर पल्लवी गोगोई ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पत्रकार के आरोपों पर एमजे अकबर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि पल्लवी और वह एक आपसी रजामंदी वाले रिश्ते में थे.

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए वकतव्य में उन्होंने कहा है कि 29 अगस्त को वॉशिंगटन पोस्ट ने मेरे वकीलों को कुछ सामान्य से सवाल लगभग 23 साल पहले की कथित घटनाओं के बारे में भेजे थे. ये आरोप झूठे थे और उनका खंडन किया गया.

https://twitter.com/ANI/status/1058287194392219649

उन्होंने आगे कहा, ‘दो नवंबर 2018 को वॉशिंगटन पोस्ट ने पल्लवी गोगोई द्वारा लिखी एक रिपोर्ट छापी जिसमें मेरे खिलाफ बलात्कार और हिंसा के झूठे आरोप लगाए गए हैं. मैंने ये आर्टिकल पढ़ा है और ये ज़रूरी हो गया है कि मैं इस मामले से जुड़े कुछ तथ्य सामने लाऊं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘ये 1994 के आसपास की बात है जब पल्लवी गोगोई और मेरे बीच आपसी सहमति से संबंध बने जो कई महीनों तक चले. इस रिश्ते की चर्चा होने लगी और ये बाद में मेरे परिवार में कलह की वजह भी बनी. आपसी सहमति से बना ये रिश्ता टूटा, शायद थोड़ी कड़वाहट के साथ.’

https://twitter.com/ANI/status/1058287199274328064

अकबर ने कहा, ‘जिन लोगों ने मेरे साथ काम किया है और हम दोनों को जानते थे. वे मेरी बात का समर्थन करेंगे और कभी भी पल्लवी गोगोई के व्यवहार से किसी को भी संकेत नहीं मिला था कि वो दबाव में काम कर रही हैं.’

मल्लिका अकबर ने पल्लवी को बताया झूठा

समाचार एजेंसी एएनआई पर जारी एक वक्तव्य में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद एमजे अकबर की पत्नी मल्लिका अकबर ने भी पल्लवी को झूठा बताया है.

उन्होंने कहा, ‘मीटू कैंपेन मेरे पति एमजे अकबर के खिलाफ ज़ोर शोर से चलाया जा रहा है और इस दौरान मैं चुप रही. पर वॉशिंगटन पोस्ट में पल्लवी गोगोई के लेख जिसमें वो आरोप लगा रहीं हैं कि उन्होंने उसका बलात्कार किया, तो मुझे वो बताना पड़ रहा है जो मुझे पता है की सच है. 20 साल से कुछ ज्यादा समय पहले, पल्लवी गोगोई के कारण हमारे घर में कलह और दुख व्याप्त हुआ था. मुझे, मेरे पति और उनके बीच के संबंध का देर रात होने वाले फोन कॉल और मेरे सामने मेरे पति से अपनी नज़दीकिया दिखाने की हरकतों से पता चला. अपने रिश्ते की यू नुमाइश कर उन्होंने ( पल्लवी) ने हमारे परिवार को पीड़ा और दुख पहुंचाया.’

https://twitter.com/ANI/status/1058293562524270592

मल्लिका ने कहा, ‘एशियन एज की हमारे घर हुई एक पार्टी में, जहां बहुत सारे युवा पत्रकार थे, मुझे उन्हें बहुत करीब होकर नाचते हुए देखने पर दुख और शर्मिंदगी महसूस हुई. मैने अपने पति को उस समय आड़े हाथों लिया. और उन्होंने अपने परिवार को प्राथमिकता देने का फैसला किया. तुषिता पटेल और पल्लवी गोगोई अकसर हमारे घर आतीं थी, खुशी से खाती थी, पीती थी. दोनों कभी यौन हिंसा से प्रताड़ित शिकार नहीं दिखी. मुझे नहीं पता कि पल्लवी ये झूठ क्यों बोल रही हैं पर झूठ तो झूठ होता है.’

Exit mobile version