होम एजुकेशन जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के परिणाम हुए घोषित, पुणे के चिराग फलोर आए अव्वल

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के परिणाम हुए घोषित, पुणे के चिराग फलोर आए अव्वल

आईआईटी-दिल्ली के एक अधिकारी ने कहा, दूसरे और तीसरे स्थान पर गांगुला भुवन रेड्डी और वैभव राज तीसरे स्थान पर रहे. महिलाओं में कनिष्का मित्तल अव्वल रहीं.

नई दिल्ली के विवेक विहार में अरवाचिन भारती भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेंटर के बाहर इस साल के संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के पहले दिन पहुंचे छात्र/ मनीषा मोंडल/दिप्रिंट

नई दिल्ली: जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें पुणे के रहने वाले चिराग फलोर अव्वल रहे.

अधिकारियों के अनुसार, गांगुला भुवन रेड्डी दूसरे स्थान पर और वैभव राज तीसरे स्थान पर रहे.

आईआईटी-दिल्ली के एक अधिकारी ने कहा, ‘महिलाओं में कनिष्का मित्तल अव्वल रहीं.’

देश भर के आईआईटी में प्रवेश के लिए आईआईटी-दिल्ली ने इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित की थी. जेईई-मेन्स जो देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए एक प्रवेश परीक्षा है, वह जेईई-एडवांस्ड के लिए एक पात्रता परीक्षा है.


ये भी पढ़ें: IIT-NEET के कोचिंग के गढ़ कोटा में 2011 से 2019 के बीच 104 विद्यार्थियों ने की आत्महत्या : RTI


 

Exit mobile version