होम एजुकेशन DU के अंग्रेजी विभाग ने PHD कार्यक्रम की फीस 1100 फीसदी बढ़ाई:...

DU के अंग्रेजी विभाग ने PHD कार्यक्रम की फीस 1100 फीसदी बढ़ाई: शिक्षकों का दावा

विश्विद्यालय के छात्र संगठन ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) ने इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि इससे छात्रों की 'गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा तक पहुंच' प्रभावित होगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी आर्ट्स फैकल्टी की फाइल फोटो । कॉमन्स

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के अंग्रेजी विभाग ने अपने पीएचडी कार्यक्रम की फीस पिछले साल की तुलना में 1,100 फीसदी बढ़ाकर 1,932 रुपये से 23,968 रुपये कर दी है. शिक्षकों ने गुरुवार को यह दावा किया.

शिक्षकों के मुताबिक, डीयू के अन्य सभी विषयों में पीएचडी कार्यक्रम की फीस करीब 4,400 रुपये है.

विश्विद्यालय के छात्र संगठन ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) ने इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि इससे छात्रों की ‘गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा तक पहुंच’ प्रभावित होगी.

उसने एक बयान में कहा, ‘‘हम डीयू में फीस वृद्धि का कड़ा विरोध करते हैं. यह सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित शिक्षा संस्थानों पर बड़ा हमला है… यह कदम अवसरों को सीमित करता है और छात्रों एवं उनके परिवारों पर वित्तीय तनाव बढ़ाता है.’

छात्र संगठन ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने छात्रों को फीस भरने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया. इसमें कहा गया, ‘छात्रों को एक दिन की समय सीमा के भीतर राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया था.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

विश्वविद्यालय के शिक्षकों और एसएफआई ने फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग की है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: कुवांरो की जनगणना, विधुरों के लिए एक बेहतर शब्द – हरियाणा के सिंगल पुरुष मोदी से क्या चाहते हैं


 

Exit mobile version