होम एजुकेशन अमेजन इंडिया ने JEE की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ‘अमेजन...

अमेजन इंडिया ने JEE की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ‘अमेजन अकादमी’ की शुरुआत की

अमेजन अकादमी का बीटा संस्करण वीबैंड और गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध होगा.

अमेज़न, प्रतीकात्मक तस्वीर | विकीमीडिया कामन्स

बेंगलुरू: अमेजन इंडिया ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की मदद के लिए अमेजन अकादमी शुरू करने की घोषणा की है.

कंपनी ने बयान में कहा कि इस ऑनलाइन मंच से विद्यार्थियों को लर्निंग सामग्री, लाइव लेक्चर के जरिये जेईई के लिए नियमित तैयारी कराई जाएगी और गणित, भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र का वृहद आकलन उपलब्ध कराया जाएगा.

अमेजन अकादमी का बीटा संस्करण वीबैंड और गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध होगा.

बयान में कहा गया है कि अमेजन अकादमी छात्र-छात्राओं को जेईई की तैयारी से संबंधित संसाधन उपलब्ध कराएगी. उन्हें उद्योग विशेषज्ञों द्वारा तैयार 15,000 से अधिक सवाल संकेतों तथा हल के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने दी 10वीं और 12वीं के स्कूलों को 18 जनवरी से खोलने की इजाजत : शिक्षा निदेशालय


 

Exit mobile version