होम समाज-संस्कृति पाकिस्तान प्रेम सिद्धू पर पड़ा भारी, कपिल शर्मा के शो से हुए...

पाकिस्तान प्रेम सिद्धू पर पड़ा भारी, कपिल शर्मा के शो से हुए बाहर

कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' से नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर कर दिया गया है.और उन्हें इस शो में अर्चना पूरन सिंह द्वारा रिपलेस किया जाएगा.

News on Navjot Singh Siddhu
नवजोत सिंह सिद्धू | फोटो / फेसबुक

नई दिल्ली: गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आत्मघाती हमला हुआ. अबतक मिली जानकारी के अनुसार हमारे 49 जवान मारे गए. पूरे देश के लोगों में गुस्सा है. लोग अपने गुस्से का इजहार भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं. उधर हमारे देश के नेता भी एक सुर में पुलवामा हमले का कड़ा विरोध कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेसी नेता और अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने भी हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. उन्हें  उसके बाद उन्हें कपिल शर्मा शो से भी हटा दिया गया. शनिवार को सिद्धू ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस मसले का समाधान बातचीत ही है और मैं यह बार-बार कहूंगा. सिद्धू ने कहा,’ मैंने कब यह कहा कि दोषियों को सजा मत दो. लेकिन अगर कोई मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर चलाना चाहता हो तो वह आज भी चला सकता है, मुझे इससे आपत्ति नहीं है.’

‘उसूलों पे जहां आच जाए, टकराना जरूरी है जो जिंदा हो तो जिंदा नज़र आना जरूरी है’

https://twitter.com/sherryontopp/status/1096723278192873472

बता दें कि सिद्धू का बयान उन पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा था. इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से खबर है कि कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ से नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर कर दिया गया है. और उन्हें इस शो में अर्चना पूरन सिंह द्वारा रिपलेस किया जाएगा. हालांकि, अर्चना पूरन सिंह ने एनआई को दिए अपने बयान में कहा है कि उन्होंने 9 व 13 फरवरी वाले दो शो की शूटिंग कर ली है लेकिन सिद्धू की जगह लेने के लिए चैनल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं आया है.

 

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

https://twitter.com/ANI/status/1096714544997720064

 

सिद्धू ने क्या बयान दिया था

पुलवामा हमले की नवजोत सिंह सिद्धू ने निंदा करते हुए सवाल उठाया था, ‘क्या चंद लोगों की वजह से पूरे मुल्क को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे. कब तक यह खून खराबा चलता रहेगा. इंटरनेशनल कम्यूनिटी को साथ लेकर इसका हल ढ़ूंढना होगा. डायलॉग के जरिए इसके समाधान निकालना होगा.’

लोगों को पसंद नहीं आया

एक जमाने में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी, असरदार कॉमेंट्री और कपिल शर्मा के शो में हाजिरजवाबी से लोकप्रिय रहे सिद्धू का यह बयान लोगों को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर लोगों ने सिद्धू की जमकर आलोचना की और #boycottkapilsharmashow और #boycottsonytv ट्रेंड करा दिया.

https://twitter.com/jasmann87/status/1096416784159141889

https://twitter.com/kashyapsabbu/status/1096375246863638528

 

https://twitter.com/sameerp19/status/1096598713655386112

 

लोगों ने अपने ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से हटाने की मांग के साथ ही सोनी टीवी को भी बॉयकाट करने की भी बात की.

पहले भी रहे हैं विवादों में 

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ यह पहला वाक्या नहीं है. सिद्धू उस समय भी लोगों के निशाने पर आ गए थे जब वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंच गए थे. जबकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शपथ ग्रहण में जाने से इन्कार कर दिया था.

शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू और पाकिस्तान के सेना प्रमुख का एक दूसरे को गले लगाने वाली तस्वीर भी विवादों में आ गई थी. सिद्धू को इस शपथ ग्रहण समारोह के कारण भी काफी आलोचनाए झेलनी पड़ी थी.

Exit mobile version