होम समाज-संस्कृति फिल्म निर्माता शेखर कपूर FTII सोसाइटी के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के...

फिल्म निर्माता शेखर कपूर FTII सोसाइटी के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बने

पाकिस्तान के लाहौर में 6 दिसंबर 1945 को जन्म लेने वाले कपूर को 'एलिजाबेथ' (1998), 'बैंडिट क्वीन' (1994) और 'द फोर फीदर्स' (2002) के बेहतरीन निर्देशन के लिए जाना जाता है.

फिल्म निर्माता शेखर कपूर | इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: फिल्म निर्माता शेखर कपूर को भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान (एफटीआईआई) की शासकीय परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है. मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालाय अधिकारी की ओर जारी आदेश में इसकी जानकारी दी गई है.

कपूर को संस्थान की शासकीय परिषद (गवर्निंग काउंसिल) का चेयरमैन भी बनाया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

संस्थान के निदेशक भूपेंद्र कैंथौला ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कपूर को इन पदों पर नियुक्त किए जाने की घोषणा की है.

अधिकारी ने कहा कि उनका कार्यकाल तीन मार्च,2023 तक का होगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पाकिस्तान के लाहौर में 6 दिसंबर 1945 को जन्म लेने वाले कपूर को उनकी फिल्म ‘एलिजाबेथ’ (1998), ‘बैंडिट क्वीन’ (1994) और ‘द फोर फीदर्स’ (2002) के बेहतरीन निर्देशन के लिए खासतौर पर पहचाना जाता है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version