होम Budget ‘भारत पहले, नागरिक पहले’, राष्ट्रपति अभिभाषण से पहले बोले पीएम मोदी- भारत...

‘भारत पहले, नागरिक पहले’, राष्ट्रपति अभिभाषण से पहले बोले पीएम मोदी- भारत के बजट पर दुनिया की नजर

पीएम मोदी ने कहा, अस्थिर वैश्विक आर्थिक स्थिति के बीच, भारत का बजट आम नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगा, मुझे दृढ़ विश्वास है कि निर्मला सीतारमण उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी प्रयास करेंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र, 2023 के पहले दिन संसद भवन में मीडिया से बातचीत की। प्रिंट तस्वीरें। तस्वीरें- दिप्रिंट टीम

नई दिल्ली: मंगलवार 31 जनवरी से संसद के बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण दे रही हैं. इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर एक बजे आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.

अभिभाषण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत की और कहा, “आज एक महत्वपूर्ण दिन और अवसर है. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति पहली बार संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी.”

पीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को दर्शाती यह देश के लिए गर्व की बात है. आज राष्ट्रपति जी संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने जा रही हैं.

पीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ” ये नारी सम्मान का भी अवसर है और दूर-सुदूर जंगलों में जीवन बसर करने वाली हमारी महान आदिवासी परंपरा के सम्मान का भी अवसर है.’

उन्होंने कहा, “हमारी वित्त मंत्री भी एक महिला हैं. वह कल बजट पेश करने वाली हैं.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर भारत के बजट पर है.

भारत का बजट आम नागरिकों की आशाओं को पूरा करने का काम करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. शुरुआत में ही, अर्थव्यवस्था की दुनिया से विश्वसनीय आवाजें, एक सकारात्मक संदेश, आशा की किरण और उत्साह की शुरुआत लेकर आई हैं. आज का दिन देश के लिए अहम है.

अस्थिर वैश्विक आर्थिक स्थिति के बीच, भारत का बजट आम नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगा, दुनिया को जो आशा की किरण दिख रही है, वह और तेज होगी. इसके लिए मुझे दृढ़ विश्वास है कि निर्मला सीतारमण उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी प्रयास करेंगी.

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत पहले, नागरिक पहले’ की सोच को लेकर हम इस बजट सत्र को आगे बढ़ाएंगे. मुझे उम्मीद है कि विपक्षी नेता संसद के समक्ष अपने विचार रखेंगे.”

बता दें कि बीआरएस और आप पार्टी से जहां राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला लिया है वहीं कांग्रेस के भी कई नेता इसमें उपस्थित नहीं रहेंगे. हालांकि सोनिया गांधी सदन में मौजूद हैं.

बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान 27 बैठकें होंगी.


यह भी पढ़ें: Budget 2023: BRS, AAP करेंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार, कांग्रेस नहीं रहेगी उपस्थित


 

Exit mobile version